मुजफ्फ़रनगर में भारत लोक शिक्षा परिषद् का चैप्टर खोलने हेतु एक भव्य बैठक परिषद् के संस्थापक ट्रस्टी श्री लक्ष्मी नारायण गोयल जी की अध्यक्षता में मूलचंद रिसोर्ट, मुज्जफरनगर, उत्तरप्रदेश में संपन्न हुईI बैठक एवं सहभोग का सुन्दर आयोजन श्री भारत अग्रवाल (KK Duplex) एवं उनके परिवार के द्वारा किया गयाI बैठक में लगभग 100 बंधुओं…
उत्तराखण्ड भाग के दुर्गम पहाड़ी अंचल अल्मोड़ा के 270 गांवों में एकल योजना का सफल संचालन पूर्णतः युवा बहनें कर रही है। लगभग 300 युवा बेटियां जंगलों के बीच यात्रा करती है। जहां कही भी जंगली जानवरों का भय बना रहता है। खासकर तेंदुआ जैसे खुखार पषु। ये धरती की बेटियां अदम्भ्य साहस, निष्ठा, सर्मपण…